चौबेपुर में बाइक सवार ने पैदल जा रहे राहगीर को मारी टक्कर
1 min read
चित्रकूट – थाना चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौबेपुर के पास मोटर साइकल सवार ने पैदल जा रहे चौबेपुर निवासी नारायणदीन सेन को ठोकर मार दी जिसमे नारायणदीन को गंभीर चोट आई है जानकारी के मुताबिक नारायणदीन सेन गुप्त गोदावरी मार्ग चौबेपुर पुलिया के पास चाय की गुमटी चलाते है और वह शाम को अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे तभी मोटर साइकिल क्रमांक MP – 19 – E 7993 तेज रफ्तार से पीछे से ठोकर मार दिया, मोटर साइकिल सवार जुगुलपुर का बताया जा रहा है। घायल को स्थानीय ग्रामवासियों की मदद से जानकी कुंड उपचार के लिए भेजा गया जहां डॉ. के द्वारा उनका जबड़ा टूटना बताया गया है लेकिन वहां सतना के लिए रेफर किया गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश