ग्रामोदय के एक प्राध्यापक और दो कर्मचारी सेवानिवृत
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विज्ञान एवम पर्यावरण संकाय मे पदस्थ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रविन्द्र सिंह, परीक्षा विभाग में पदस्थ लेखा लिपिक अवध किशोर गगेले और कला संकाय में पदस्थ सहयोगी (भृत्य) बाबू लाल यादव की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर उन्हें विश्वविद्यालय सेवा से सेवानिवृत कर दिया गया है। इन सेवानिवृत शिक्षकों और कर्मचारियों की सेवानिवृत विदाई और सम्मान के लिए संकाय और विभाग स्तर पर पृथक पृथक समारोह आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सेवानिवृत कर्मियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सेवानिवृत स्टाफ का सभी ने माल्यार्पण कर सम्मान किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश