राजमहल द्वारा मनाया गया देवउठनी दीपावली धूमधाम के साथ
1 min read
चित्रकूट – विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राजमहल चित्रकूट के द्वारा देवउठनी दीपावली को नव मठा मंदाकिनी घाट में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया, राजमहल परिवार ने मां मंदाकिनी की विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर मां मंदाकिनी को इस पार से उस पार तक माल्यार्पण किया उसके बाद संध्या संगीत का आयोजन हुआ साथ ही पोखरवार ग्रामीण के द्वारा दिवारी नृत्य कर और अनेक कर्तव दिखाया, घाट किनारे हजारों की संख्या में दीप प्रज्ज्वलित कर जमकर आतिशबाजी की गई, इस कार्यक्रम के आयोजक नन्हे राजा द्वारा सभी कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में राज परिवार गुड्डा राजा, विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, भारत विमर्श प्रधान संपादक प्रियांशु चतुर्वेदी साथ ही साहब बाबा, कृष्ण मोहन शर्मा,कुंज बिहारी तिवारी, राजा पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, फिल्म डायरेक्टर रॉकसन वाडकर,फिल्म अदाकार मेघना पटेल सहित सभी सम्मानित लोग मौजूद रहे।





जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश