प्रसूता ने जन्मे जुड़वा बच्चे दोनों की मौत नहीं मिला मासूमों को कफ़न
1 min read
सतना – जिला अस्पताल में एक प्रसूता दयावती आदिवासी पति इंद्रजीत 29 साल निवासी राम टेकरी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया हालांकि जन्म के साथ ही दोनों नवजात ने दम तोड़ दिया। महिला ने एक बच्चा और बच्ची को जन्म दिया था लेकिन दोनों में से किसी की जान नहीं बच पाई।
महिला के साथ परिजन के नाम पर कोई नहीं था लिहाजा मृत नवजात शिशुओं को दफनाने के लिए सिविल सर्जन में निगम प्रशासन को लिखा था
पर इस बीच एक बार फिर जिला अस्पताल का कुप्रबंध सामने आ गया और मांसूमो के शव को न अपना कफन मिला ना ही उनको दफन किया गया, वही मरचूरी में दोनो के मृत शरीर को रखा गया है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश