विद्यार्थियों ने किया सामूहिक प्रार्थना सभा
1 min read
चित्रकूट – आज विवेकानंद सभागार में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित किया। मूल्य एवम सामाजिक उत्तरदायित्व पाठ्यक्रम के रूप में माह के अंतिम शुक्रवार को सम्पन्न होने वाली नियमित प्रार्थना सभा की अध्यक्षता कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने की। इस अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक अधिकारी कर्मचारी और छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।
प्रार्थना सभा का प्रारंभ विद्या दायिनी मां सरस्वती को धूप दीप नैवेद्य अर्पित कर किया गया। सर्वप्रथम कला संकाय के विद्यार्थियों रोशनी, भारती,कंचन, रंजना, रोशनी, शांति आदि ने ॐ का सामूहिक उच्चारण, सरस्वती वंदना, कुलगीत प्रस्तुत किया। कौशल विकास केंद्र की छात्रा प्रिया सिंह ने श्रीमदभागवत गीता से आत्मा पर विस्तार से चर्चा की। पुस्तकालय विज्ञान के छात्र अर्पण सेन ने पढ़ी गई पुस्तक के रूप में स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर आधारित व्याख्यान दिया। प्रबंधन संकाय के छात्र वैभव श्रीवास्तव और अंजली द्विवेदी ने युगल गीत प्रस्तुत किया। परीक्षा नियंत्रक डॉ ललित कुमार सिंह ने मासिक प्रतिवेदन पढ़ा। प्रबंधन संकाय के छात्र वैभव श्रीवास्तव ने एकल गीत प्रस्तुत किया। विश्व कला प्रदर्शनी प्रयागराज में डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित ललित कला के शिक्षकों और विद्यार्थियों को कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। अपने मार्गदर्शक उद्वोधन में कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने गुरु तेग बहादुर को याद करते हुए उनके योगदान पर चर्चा की। उन्होंने इस अवसर पर मानव जीवन में प्रार्थना के महत्व पर भी विचार व्यक्त किए। बताया कि प्रसन्नता का विषय है कि यह विश्वविद्यालय अपने वैशिष्ट्य के कारण विकास के पथ पर अग्रसर है। इस बार ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में पढ़ने के लिए 10 से भी अधिक राज्यो के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। रघुपति राघव राजाराम के सामूहिक भजन के बाद प्रार्थना सभा को विश्राम दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आर के पांडेय ने किया। कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी, अभियांत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ आंजनेय पांडेय भी मौजूद रहे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश