कलेक्टर ने की चित्रकूट विकास के कार्यों की समीक्षा
1 min read
सतना – कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बुधवार को चित्रकूट पहुंचकर नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में एसडीएम, संबंधित विभागों के अधिकारी तथा नगरीय निकाय अधिकारियों की बैठक लेकर चित्रकूट के विकास के चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति और प्रस्तावित विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा की। इस मौके पर एसडीएम महिपाल सिंह गुर्जर, सहायक कलेक्टर अनिकेत शांडिल्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंकित सोनी भी उपस्थित रहे। इसके बाद कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने अधिकारियों के साथ चित्रकूट में चल रहे विकास कार्यों तथा कामदगिरि परिक्रमा में किये जा रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
