40वे नेत्रदान पखवाड़े की तैयारियों को लेकर सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में बैठक संपन्न
1 min read
चित्रकूट- परमहंस संत रणछोड़ दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा स्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवम् विश्वख्याति प्राप्त सदगुरू नेत्र चिकित्सालय द्वारा हर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है। जिसमें नेत्रदान के लिए लोगो को तरह तरह के कार्यक्रम,प्रतियोगिता आयोजित कर जागरूक करने का काम किया जाता है। इस बर्ष 40 वा नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ भी 25 अगस्त से होगा जिसको लेकर सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के निदेशक पद्मश्री डॉ बी के जैन चिकित्सालय की टीम के साथ बैठकर नेत्रदान पखवाड़े की तैयारियों पर जानकारी लिया और विस्तृत चर्चा किया कि किस तरह से समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता लाई जाए, समाज के लोगों में नेत्रदान के प्रति तमाम तरह की गलत भ्रांतियां बनी हुई इन गलत भ्रांतियों को कैसे दूर करके जागरूकता लाने का काम किया जाय। क्यों कि मरणोपरांत एक आदमी के नेत्रदान से दो लोगों की जिंदगी में उजाला आ जाता है दो लोग दुनिया देख सकते है मृत्यु के बाद परमात्मा की दी हुईं दो सिंदर अनमोल आंखे जलकर राख हो जाती है, अगर यही आंखे दान कर दी जाय तो दो अंधे लोगों की जिंदगी में रोशनी आ जाय।साथ ही नेत्रदान पाखवाड़े में अलग अलग दिनों में अलग अलग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के डॉ जैन ने दिशा निर्देश दिया, जिसमे नेत्र दान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए नेत्रदान जागरूकता रैली,मूवी रिलीज, नाव रेस,नुक्कड़ नाटक,हस्ताक्षर अभियान,विद्यालयों में भाषण एवम् पोस्टर प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर कार्निया डिपार्टमेंट के एच ओ डी डॉ गौतम सिंह परमार,सीनियर एच आर देवेंद्र सिंह, एच आर सुबीश जी, रामकरण त्रिपाठी, विजय सिंह,अनिल द्विवेदी ,बालकिशोर शुक्ला सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
