आखिर आम आदमी पार्टी के पोस्टर ही क्यों फाड़े गए, धरने में बैठी आम आदमी पार्टी
1 min read
सतना – विगत दिनों सतना में आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सतना में आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम किया था जिसमें भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया वही पूरे शहर में आम आदमी पार्टी के पोस्टर लगाए गए जिन्हें कुछ असामाजिक तत्वों ने रात में फाड़ डाले और बाकी के नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के लोगों ने फाड़कर जप्त कर लिए। वहीं अन्य पार्टी के पोस्टर भी शहर में ज्यो के त्यों लगे हुए हैं जिन्हें नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने छुआ भी नहीं है जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता साथी गण नगर निगम के सामने धरने पर बैठ गए हैं और उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी वे धरने से नहीं उठाएंगे।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश