December 13, 2025

बाल दिवस के अवसार पर बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी

1 min read
बाल दिवस के अवसार पर बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी

चित्रकूट – परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज की पावन प्रेरणा से संचालित श्री सदगुरु शिक्षा समिति के तत्त्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस के अवसर पर सदगुरु बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन सदगुरु शिक्षा समिति एवं श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संयुक्त प्रयासों से अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सदगुरु पब्लिक स्कूल, विद्याधाम विद्यालय, श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय, सदगुरु नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्कूल तथा सदगुरु कंप्यूटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, अंतरिक्ष, चिकित्सा विज्ञान और नवीन अनुसंधान क्षेत्रों से जुड़े 200 से अधिक आकर्षक और ज्ञानवर्धक मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किए। इन मॉडलों में स्वच्छ ऊर्जा, अंतरिक्ष अन्वेषण, रोबोटिक्स, जल संरक्षण, स्वास्थ्य तकनीक, डिजास्टर मैनेजमेंट और आधुनिक विज्ञान के कई रोचक विषयों को शामिल किया गया था। बच्चों की रचनात्मकता, तकनीकी समझ और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।

प्रदर्शनी में आने वाले आगंतुकों और अभिभावकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के भीतर अनुसंधान, जिज्ञासा और नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं।
इसी के साथ छात्रों ने 60 से अधिक स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए, जिनमें घरेलू पकवानों से लेकर आधुनिक फास्ट फूड तक की विविधता देखने को मिली। इन स्टॉलों का उद्देश्य बच्चों में उद्यमिता, प्रबंधन और टीमवर्क की भावना विकसित करना था।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *