चित्रकूट और मैहर के एकलव्य विद्यालय में होंगे जनजातीय गौरव दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम
स्तना – धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर पर 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन ग्रामसभा, ग्राम पंचायत, विकासखण्ड तथा जिला स्तर पर किया जाना है। सतना जिले के एकलव्य आदर्श आावासीय विद्यालय चित्रकूट तथा मैहर जिले के एकलव्य आदर्श आावासीय विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जनजातीय दिवस के कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम और सांस्कृतिक विरासत में उनके योगदान को याद करने तथा जनजातीय क्षेत्रों के सामाजिक, आर्थिक विकास को पुर्नजीवित करने के उद्देश्य से 15 नवम्बर को धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती को वर्ष 2021 से जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वर्ष 2023 की 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के समापन के अवसर पर 1 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए पांचवें जनजातीय गौरव दिवस को सम्मानपूर्वक मनाया जायेगा।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश
