May 12, 2024

मारपीट का सीसीटीवी वायरल, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – धर्म नगरी चित्रकूट में हुआ अधर्म। बीच सड़क में खुलेआम गुंडागर्दी, दबंगो ने मानसिक विक्षिप्त बुजुर्ग को सरेआम पीटा,अपहरण कर ले गए वाहन में। यात्रिका भवन ले जाकर की गई जमकर मारपीट। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल। वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने चित्रकूट पुलिस को दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चित्रकूट पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। आरोपियों पर धारा 279,337,294,323,506,365,3 आईपीसी का प्रकरण कायम। चार आरोपियों हिमांशु भदौरिया, राहुल कुशवाहा, शिवम सिंह, रामबहोरी यादव को  किया गया गिरफ्तार,एक माह पुराना है वायरल वीडियो।

एमपी के चित्रकूट में जून माह में राह चलते एक मानसिक विक्षप्त बुजुर्ग दबंगों का शिकार बन गया। पहले वाहन से टक्कर मारी गई और फिर वाहन सवारों ने जुल्म की इंतहा पार कर दी। सरेराह विक्षिप्त बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई, अपहरण कर लिया गया और फिर यात्रिका भवन ले जाकर जमकर मारपीट की गई ।दरअसल घटनाक्रम चित्रकूट स्थित जानकी कुंड गेट नंबर दो का है। यात्रिका भवन के प्रबंधक बी. बी. सिंह भदौरिया के पुत्र हिमांशु भदौरिया उर्फ़ प्रीतू की दबंगई चरम पर देखी गई। उपरोक्त वीडियो मे देखा जा सकता है कि कैसे फ़िल्मी स्टाइल मे स्कोर्पियो गाड़ी से आकर सद्गुरु परिसर के गेट no. 2 के पास हिमांशु उर्फ़ प्रीतू (लाल टी शर्ट मे )  यादव (सफ़ेद शर्ट मे)एवं यात्रिका भवन के 3 अन्य कर्मचारियों द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त बब्बू द्विवेदी जो कि सद्गुरु संस्थान मे पदस्थ भागवत द्विवेदी के छोटे भाई हैं को चार पहिया वाहन से ठोकर मारकर गिराते हुए लाठी,लात व घूंसो से  जमकर पिटाई की गई…इसके पश्चात इससे भी जब मन नहीं भरा तो गाड़ी मे जबरजस्ती ठूंस कर यात्रिका भवन ले जाकर प्रबंधक बी. बी. सिंह भदौरिया व पुत्र हिमांशु उर्फ़ प्रीतू द्वारा पुनः यात्रिका भवन परिषर मे विक्षिप्त बब्बू द्विवेदी की जमकर पिटाई की गई …पूरी घटना सद्गुरु ट्रस्ट जानकी कुंड परिसर के गेट no. 2 के पास की है।अब इस मामले का
सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है और सोशल मीडिया में वायरल हुआ ।वायरल वीडियो को पुलिस द्वारा संज्ञान में लिया गया और मामला दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। चारो को न्यायालय में पेश किया गया ।न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.