December 13, 2025

वायरल वीडियो: चित्रकूट में खुलेआम हो रही गुंडागर्दी

1 min read

चित्रकूट- चित्रकूट के जानकी कुंड स्थित यात्रिका भवन के प्रबंधक बी. बी. सिंह भदौरिया के पुत्र उमांशु भदौरिया उर्फ़ प्रीतू की दबंगई चरम पर, फुटेज मे देखा जा सकता है कि कैसे फ़िल्मी स्टाइल मे स्कोर्पियो गाड़ी से आकर सद्गुरु परिसर के गेट नं. 2 के पास उमांशु उर्फ़ प्रीतू (लाल टी शर्ट मे ), बहोरी यादव (सफ़ेद शर्ट मे)एवं यात्रिका भवन के 3 अन्य कर्मचारियों द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त बब्बू द्विवेदी जो कि सद्गुरु संस्थान मे पदस्थ भागवत द्विवेदी के छोटे भाई हैं को चार पहिया वाहन से ठोकर मारकर गिराते हुए लाठी,लात व घूंसो से की गयी जमकर पिटाई की।

इसके पश्चात इससे भी मन नहीं भरा तो गाड़ी मे जबरजस्ती ठूंस कर यात्रिका भवन ले जाकर प्रबंधक बी. बी. सिंह भदौरिया व पुत्र उमांशु उर्फ़ प्रीतू द्वारा पुनः यात्रिका भवन परिषर मे की गयी विक्षिप्त बब्बू द्विवेदी की पिटाई…पूरी घटना सद्गुरु ट्रस्ट जानकी कुंड परिसर के गेट नं. 2 के पास की है।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने।

जून माह की बताई जा रही घटना।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *