चित्रकूट के रजौला में वनभूमि पर स्वामित्व का दावा खारिज
1 min read
चित्रकूट – पटवारी हल्का रजौला की वन भूमि आराजी नंबर 308 कुल रकबा 36.84 एकड़ और 309 कुल रकबा 38.96 को खुर्दबुर्द करने पर के. डी. मिश्रा तत्कालीन वनव्यवस्थापन अधिकारी,आर के सिंह तत्कालीन वन परिक्षेत्राधिकारी चित्रकूट,तत्कालीन तहसीलदार मझगंवा सन 2008 की स्थित में,तत्कालीन हल्का पटवारी राम नरेश पटेल एवं 308 और 309 के पट्टा धारकों देवब्रत सिंह, एवं श्रीमती विनीता सिंह व अन्य के विरुद्ध वन भूमि को षड्यंत्र पूर्वक खुर्दबुर्द करने पर एफआईआर दर्ज कराने बावत वन परिक्षेत्राशिकारी चित्रकूट द्वारा थाना चित्रकूट को जारी किया गया पत्र।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश