मोटर साइकिल सवार को ट्रक ने कुचला,परिजनों सहित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
1 min read
मझगवां – जिले के सभापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसिंहपुर सतना मुख्य मार्ग स्थित सिताबा नदी के पास मोटर साइकिल सवार को ट्रक चालक द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई।जिसके चलते मोटर साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही दुखद मौत हो गई।घटना से नाराज परिजनों सहित ग्रामीणों द्वारा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया गया।जिसके चलते लगभग तीन घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।
बिरसिंहपुर स्थित वार्ड क्रमांक दो निवासी मनीष साकेत पिता भोला साकेत अपने मामा के घर पर रहता था,सोमवार को किसी कार्यवश जा रहा था,तभी बिरसिंहपुर सतना मार्ग स्थित सिताबा नदी के पास तेज रफ्तार ट्रक चालक द्वारा मोटर साइकिल को जोरदार ठोकर मार दी गई।जिसके चलते मनीष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना से नाराज परिजनों सहित ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग करते हुए मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया गया।जिसके कारण तीन घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।पुलिस एवम प्रशासनिक अधिकारियों की मान मनौवल के बाद भी चक्काजाम कर रहे लोगों पर कोई असर पड़ता न देख थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा द्वारा अन्य थाना क्षेत्रों से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई,साथ ही चक्काजाम कर रहे लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की बात कहने के बाद चक्काजाम कर रहे लोगों द्वारा सड़क से जाम खत्म किया गया।एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन द्वारा मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है।मृतक मनीष साकेत ग्राम पनगरा,तहसील – नागौद जिला,सतना का मूल निवासी था।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश