गोविंदराजा मंदिर के पास फोटो फ्रेम की दुकान में लगी आग
तिरुपति – तिरुपति में गोविंदराजा स्वामी का मंदिर के पास वाली इमारत में भीषण आग लगने की खबर है। आग एक चार मंजिला इमारत में लगी है और लपटें तेजी से ऊपर उठ रही हैं। इस इमारत में फोटो फ्रेम की मशहूर दुकान लावण्या फ्रेम्स है। बताया जा रहा है कि आग इसी दुकान में लगी है। इस दुकान में भगवान की हजारों तस्वीरें हैं। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दूसरी ओर इस भवन के बगल में गोविंदराजा स्वामी का मंदिर का रथ है। लपटें रथ को पकड़ रही हैं। आग लगने की घटना के बाद आसपास की सड़कों पर यातायात ठप हो गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी अथक प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आग अभी तक काबू में नहीं आई है। आग लगने की इस घटना से श्रद्धालुओं में दहशत है।बता दें कि गोविंदराजू मंदिर तिरुपति शहर में ही स्थित है और यह तिरुपति बालाजी मंदिर से करीब 22 किमी की दूरी पर स्थित है।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश
