बीए अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में परीक्षा, मूल्यांकन और परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया तेजी के साथ शुरू है।आज बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम कुलपति प्रो भरत मिश्रा के अनुमोदन के साथ कुलसचिव प्रो रमेश चंद्र त्रिपाठी ने घोषित कर दिया है।
उपकुलसचिव परीक्षा /परीक्षा नियंत्रक डॉ ललित कुमार सिंह ने बताया कि
परिणाम घोषणा के तत्काल बाद प्राप्तांकों का विवरण विश्वविद्यालय के नोटिस बोर्ड और यूनिवर्सिटी वेबसाइट में प्रदर्शित कर दिया गया है। विद्यार्थियों ने परीक्षा के साथ साथ मूल्यांकन और परिणाम में तत्परता के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। विद्यार्थियों का मानना है कि किसी पाठ्यक्रम के परिणाम के बाद नए पाठ्यक्रम में प्रवेश और नौकरी के द्वार खुल जाते हैं।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०