संजीवनी क्लीनिक का शिलान्यास
1 min read
चित्रकूट – चित्रकूट में 28 लाख रुपए की लागत से बनने वाले संजीवनी क्लीनिक भवन निर्माण कार्य का सतना सांसद गणेश सिंह द्वारा शिलान्यास किया गया।चित्रकूट स्थित अक्षयवट रजौला बाईपास मार्ग में कामदगिरि पूर्वी प्राचीन मुखारविंद मंदिर के पास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप संजीवनी क्लीनिक भवन का निर्माण किया जाएगा।इस दौरान नगर परिषद चित्रकूट द्वारा क्षेत्रांतर गत कराए जाने वाले कुछ अन्य कार्यों का भी भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया।शिलान्यास समारोह कार्यक्रम के बाद पूछे जाने पर सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा कि 28 लाख रुपए की लागत से क्लीनिक के भवन का निर्माण करवाया जाएगा।जिसमे खून पेशाब की जांच सुविधा भी उपलब्ध होगी।इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी संजीवनी क्लीनिक से जोड़ा जाएगा।साथ ही भविष्य में इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रुप में प्रस्ताव बना परिवर्तित कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सतना जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा, दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अभय महाजन सहित तमाम भाजपा नेता,कार्यकर्ता,अधिकारी कर्मचारी,नगर परिषद चित्रकूट के पार्षदों के अलावा आम नागरिक मौजूद रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०