वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स की एक और जीत
1 min read
भोपाल- गुरुवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के सामने गुजरात जाएंट्स की चुनौती थी, लेकिन इस मैच में मेग लेनिंग की टीम को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 148 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 18.4 ओवर में 136 रनों पर सिमट गई। इस तरह गुजरात जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मेरिजन कैप ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। इसके अलावा अरूंधती रेड्डी ने 25 रनों की पारी खेली. जबकि एलिस कैप्सी ने 22 रनों का योगदान दिया। गुजरात जाएंटेस लिए किम गार्थ, तानुजा कंवर और एश्ले गार्डेनर को 2-2 कामयाबी मिली। स्नेह राणा और हरलीन देओल ने 1-1 विकेट अपने नाम लिया।
भारत विमर्श भोपाल म.प्र.