छत्रपति शिवाजी महाराज की शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
1 min read
सतना – शिवाजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई हिंदू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा सतना शहर के सेमरिया चौक टाउन हॉल मैदान से निकाली गई जिसमें विभिन्न सामाजिक- राजनैतिक संगठन, सर्व समाज की महिलाएं व पुरुष सम्मिलित हुए शोभा यात्रा का आयोजन अखिल भारतीय कुर्मवंशी क्षत्रिय महासभा सतना द्वारा किया गया जिसके सह-आयोजक छत्रपति शिवाजी महाराज शोभायात्रा समिति रही इस शोभायात्रा समिति के सदस्य सभी संगठनों के मुखिया व पदाधिकारी हुए।शोभायात्रा टाउन हॉल मैदान सेमरिया चौक से प्रारंभ हुई जो अंबेडकर चौक – कृष्ण नगर – जगतदेव तालाब – हॉस्पिटल चौक – पन्नीलाल चौक चौक – बाजार – बिहारी चौक – जयस्तंभ चौक सिटी कोतवाली से होते हुए सुभाष पार्क में सभा – के रूप में समापन हुआ।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०