July 11, 2025

100 शादियां करके सबको दूंगा तलाक, सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल

1 min read
Spread the love

पाकिस्तान – यहां लोग एक शादी करके भी उसे निभाने में परेशान रहते हैं, वहीं कंगाली के कगार पर खड़े पाकिस्तान के एक शख्स को शादियों का चस्का लगा हुआ है. वो अपनी ज़िंदगी में 26 निकाह कर चुका है और खुले तौर पर कह रहा है कि उसे 100 शादियां करके सबको तलाक देना है। हमारे देश में शादी को लेकर एक धारणा ये है कि इसे जनम-जनम का बंधन माना जाता है. अगर कोई बहुत बड़ी वजह न हो, तो शादी को हर मुश्किल में निभाने की सलाह दी जाती है. ऐसे में अगर कोई आपसे कहे कि उसे तो शादियों का शौक है और इसीलिए वो चट तलाक और पट ब्याह कर लेता है तो आपके लिए यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. चलिए आज आपको एक ऐसे ही शख्स से मिलवाते हैं, जो शादियों का शौकीन है. हद तो ये है कि अपनी पोती की उम्र की लड़कियों से निकाह करता है। अगर आप इस आदमी को अजूबा या नमूना कहेंगे, तो कोई गलत नहीं होगा. शादी को मज़ाक या खेल बनाकर रखने वाले इस शख्स की उम्र भी कोई नादानी वाली नहीं है. 60 साल की पक्की उम्र में पड़ोसी देश पाकिस्तान का रहने वाला ये बुजुर्ग 100 शादियों के सपने देख रहा है. इतना ही नहीं वो इन शादियों से सिर्फ और सिर्फ बच्चे पैदा करने की योजना पर चलता है. बच्चे पैदा होते ही वो बीवी को तलाक दे देता है और इसे काफी फक्र से बताता भी है।

पोती की उम्र की हैं बीवियां

सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक इंटरव्यू में अपने मिशन के बारे में बता रहा है. ट्विटर पर @activistjyot हैंडल से ज्योत जीत नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें खुद 60 साल का ये आदमी अपनी कम उम्र बीवियों के साथ बैठा हुआ है. इस वक्त उसकी कुल 4 बीवियां हैं, जिनकी उम्र 19-20 साल से ज्यादा नहीं है. बूढ़ा आदमी बड़े शान से कह रहा है कि वो इन्हें भी बच्चा पैदा करने के बाद छोड़ देगा. ये बात उसने बीवियों के माता-पिता को पहले ही बता रखी है. वो शादियां ही तलाक देने के लिए करता है और लड़कियां बाबा की उम्र के आदमी से शादी को तैयार भी हो जाती हैं।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *