5 दिवसीय विशाल हिंदू जनजागरण पदयात्रा शुरू
1 min read
सतना – यह पदयात्रा 5 दिवसीय होगी जिसका समापन 25 फरवरी को होगा। पदयात्रा का मकसद हिन्दू समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर एक समृद्ध एवं संगठित समाज का वातावरण तैयार करना है। पदयात्रा के जरिए लोगों को घर-घर इस संदेश को पहुंचाना है कि भारत में एकता और अखण्डता का परचम लहराए। सनातन का परचम लहराए और भारत विश्वगुरू बनने की ओर कदम बढ़ा सके। 5 दिन में यह पदयात्रा रैगांव विधानसभा के करीब 60 गांवों का सफर तय करेगी। पहले दिन सिंहपुर से शुरू होने वाली पदयात्रा टीकर, चोरबरी, भवर, सेमरिया, करसरा तक पहुंची। दूसरे दिन यह पदयात्रा पैकोरी, खड़ौरी, खड़ौरा, झाली, कोलपाटा, गौरइया, बरहना, दिदौंध, नैना, बैरगला, मौहार, सगमा, मनकहरी, कोठी का सफर तय करेगी। इस तरह 5 दिनों के दरमियान यह पदयात्रा लगभग 60 गांवों का सफर तय करेगी। पांचवें दिन यात्रा का समापन हनुमान मंदिर खैरुआ सरकार में होगा।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०