सोमवती अमावस्या मेला में उमड़ी लाखो श्रृद्धालुओं की भीड़
1 min read

चित्रकूट – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन तपस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में फाल्गुन मास की सोमवती अमावस्या मेला में भगवान श्री कामदनाथ के दर्शन और पांच किलो मीटर की कामदगिरि की परिक्रमा करने के लिए लाखों श्रृद्धालु भक्तों की भीड़ पहुंची हुई है।तीर्थ यात्रियों द्वारा चित्रकूट की पवित्र नदी मंदाकिनी में स्नान करते हुए भगवान श्री कामद नाथ का दर्शन कर परिक्रमा लगाई जा रही है।बावजूद इसके पिछली बार की सोमवती अमास्याओं की तुलना में श्रृद्धालुओं की भीड़ कम आंकी जा रही है।तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा की बागडोर संभाल रहे एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सुबह 7-8 बजे तक लगभग दो लाख लोगों द्वारा दर्शन और परिक्रमा की जा चुकी है,साथ ही शाम तक तकरीबन इतने ही तीर्थ यात्रियों के चित्रकूट पहुंचने का और अनुमान लगाया जा रहा है।मेले में व्यवस्थाओं के तहत अलग अलग वाहनों के लिए पृथक पृथक पार्किंग निर्धारित की गई है।इसके अलावा सभी चेक प्वाइंटों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।जिसके कि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०