March 13, 2025

लालू यादव अपने बेटे की शादी में होंगे शरीख, पैरोल को मिली हरी झंडी

1 min read
Spread the love

अनुज अवस्थी, पटना: लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की शादी को लेकर परिवार में जमकर शादी की तैयारी चल रही है। वहीं कोर्ट ने लालू यादव को राहत देते हुए पैरोल की मंजूरी दे दी है। यानि कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपने बेटे की शादी में शरीख हो सकेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं।

वहीं लालू की सेहत को कुछ न हो इस लिए उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में रखा गया है। लालू यादव की अर्जी पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उनकी पैरोल को लेकर उन्हें हरी झंडी दे दी है। इन सबके बीच लालू ने कोर्ट से प्रोविजनल बेल की भी अपील की है। जिसपर 11 मई को सुनवाई होनी है। वहीं चारा घोटाला केस में सजा पाए जगन्नाथ मिश्रा को प्रोविजनल बेल मिल चुकी है।

वह अपना इलाज करा रहे हैं। लालू ने मुंबई में जांच कराने के लिए तीन महीने की प्रोविजनल बेल मांगी है। बहराल, लालू यादव की पैरोल को मंजूरी मिल जाने के बाद लालू के परिवार में खुशियों का माहुल है। आपको बता दें कि लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की 12 मई को पटना में शादी हो रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *