July 7, 2025

एमआरआई मशीन ने ली जान हुई मौत

1 min read
Spread the love

ब्राजील: एडवोकेट लिएंड्रो मथियास डी नोवेस अपनी मां की जांच कराने के लिए साओ पाउलो के एक अस्‍पताल पहुंचे. अस्‍पताल के कर्मचारियों को पता नहीं था कि उनके पास एक बंदूक है। उन्‍होंने सभी लोगों से कहा कि अंदर जाने से पहले मेटल का सारा सामान बाहर रख दें। क्‍योंक‍ि एमआरआई मशीन एक शक्‍त‍िशाली मैग्‍नेटिक फील्‍ड बनाता है, इससे कुछ भी हो सकता है। यह जानने के बाद भी नोवेस अपनी बंदूक छिपाकर साथ ले गए।

मशीन को जैसे ही ऑन किया गया उसने नोवेस के कमर में बंधी हुई बंदूक को खींचा और यह जाकर उसके पेट में घुस गई। एमआरआई मशीन से बना मैग्‍नेटिक फील्‍ड इतना शक्‍त‍िशाली था कि बंदूक नोवेस के पेट को चीरती हुई निकल गई और जाकर मशीन में चिपक गई। गंभीर रूप से घायल वकील को तुरंत इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां वे हफ्तों जिंदगी की जंग लड़ते रहे और आख‍िरकार तीन दिन पहले उनकी मौत हो गई। अस्‍पताल ने कहा कि सभी नियमों का पालन किया गया था। उनको साफ कहा गया था कि मेटल की कोई चीज हो तो बाहर उतार दें पर उन्‍होंने नहीं उतारा और यह हादसा हो गया।

भारत विमर्श भोपाल म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *