कांग्रेस के Cऔर करप्शन के C में कोई अंतर नहीं: पीएम मोदी
1 min read
अनुज अवस्थी, बंगलुरु: कर्नाटक में चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद से ही सभी राजनैतिक दल अपने दम खम के साथ कर्नाटक के चुनावीं रण में रणभेरी भरते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं एक दूसरे के उपर जुवानी जंग भी जारी है। प्रधानमंत्री ने आज फिर अपनी रैली में कर्नाटक की सत्तारुढ़ पार्टी को आड़े हाथो लिया। भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर हल्ला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के C करप्शन के C में कोई अंतर नहीं है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने नोटबंदी को लेकर भी कांग्रेस को घेरा।
मोदी ने कहा कि नोटबंदी के इतने समय बाद भी कांग्रेस के तमाम नेता दर्द का इजहार कर रहे हैं। करप्शन का टैंक भरने के लिए कांग्रेस ने राज्य में वसूली माफियाओं का एक नेटवर्क तैयार किया है और अगर सरकार चली गई तो उनका क्या होगा, इसकी भी कांग्रेस को चिंता है। उन्होंने कहा, ‘2014 से पहले कोयला, हेलिकॉप्टर, कॉमनवेल्थ घोटाला हर जगह घोटाले नजर आते थे, और उनके पैसे से ही कांग्रेस के काले कारनामे चल रहे थे।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि विधानसभा में चोरों को नहीं बैठने देंगे। राहुल ऐसा बोल तो देते हैं लेकिन अपने नेताओं पर नजर रखने में चूक जाते हैं। जो कर्नाटक की विधानसभा में मंत्री और विधायक बन कर बैठे हैं। ऐसे नेता जिनके घरों की आल्मारी और चद्दर नोटों के बंडल से भरे रहते हैं।’
There is no difference between the 'C' of Congress and 'C' of Corruption. Even now, they cry foul of demonetisation: PM Modi in Shimoga #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/CETzHuRnt4
— ANI (@ANI) 5 May 2018