May 17, 2024

राहुल गांधी ने भाजपा की लगाई क्लास, देखें वीडियो

1 min read
Spread the love

अनुज अवस्थी, नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की कमान बतौर अध्यक्ष संभालने के बाद राहुल गांधी अक्रामक रुप में दिखाई दे रहे हैं। एक के बाद एक रेलियों और भाषण में उनके नए तेवर दिखाई दे रहे हैं। आज राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में जनता को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।  बता दें कि राजधानी दिल्ली में आज कांग्रेस की ‘जन-आक्रोश रैली’ हो रही है।  इस रैली में भारी तादात में कार्यकर्ता से लकर आमजनों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं इस विशाल रैली की अगुआई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं। राहुल गांधी ने  अपने भाषण में कहा कि मैं मोदी जी के पास किसानों का कर्ज माफ करवाने गया, उनके मुंह से से एक शब्द नहीं निकला।

किसानों के सामने बड़ी समस्या है, मोदी जी उनका एक रुपया कर्ज माफ नहीं करते हैं। इतना ही नहीं राहुल ने मोदी सरकार को रोजगार के मुद्दे पर भी आड़े हाथों लिया। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था। लेकिन वो रोजगार देने में असफल रहे।  राहुल गांधी ने कहा कि आईआईटी, आईआईएम में हर संस्थान में आरएसएस के लोग भरे जा रहे हैं। हिंदुस्तान के हर संस्थान को बर्बाद किया जा रहा है और मोदी जी चुप हैं। हर मंत्री के पास आरएसएस का ओएसडी है। सुप्रीम कोर्ट के जज लोया का नाम लेते हैं, मोदी जी चुप रहते हैं।

राहुल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 4 जज मीडिया के सामने आकर न्याय व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर करते हैं लेकिन मोदी जी उस पर चुप्पी साध कर बैठे रहते हैं। मोदी ने राफेल विमान का ठेका अपने दोस्त को दिया। सेना के पास हथियार नहीं है, पैसा नहीं है और सरकार राफेल विमान को महंगे दामों में खरीद रही है। प्रधानमंत्री ने नीरव मोदी के खिलाफ कुछ नहीं बोला। लोगों ने अपनी जेब से पैसा निकालकर बैंकों में दिया, बाद में पता चला कि आपकी जेब से पैसा निकलकर नीरव मोदी की जेब में चला गया। मोदी ने कहा कि मैं 500-1000 रुपए के नोट बंद कर रहा हूं तो लोग उनके साथ खड़े हुए। मोदी भ्रष्टाचार का विरोध करते हैं और कर्नाटक में उनके पीछे बीएस येदियुरप्पा खड़े होते हैं।

 

राहुल गांधी ने और क्या कहा…

हमारे देश ने कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया

हमारी सोच से ही देश आगे बढ़ता है-

बीजेपी में अरुण जेटली, आडवाणी, किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनी जाएगी, मोदी और शाह की सुनी जाएगी

बीजेपी के अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी कभी ऐसी बात नहीं कर सकते हैं, क्योंकि उनकी पार्टी में एक ही आदमी की चलती है

हमारी पार्टी में अलग-अलग राय होती हैं, सलमान खुर्शीद जी यहां बैठे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अलग राय दी. लेकिन मैं अलग राय देने वाले खुर्शीद जी की रक्षा करूंगा

हमारी पार्टी में लीडरशिप की कमी नहीं है

कांग्रेस में 18 साल से लेकर 80 साल तक के लोगों को सम्मान मिलेगा, जो आदर नहीं देगा, मैं उसपर कार्रवाई करूंगा

हम सच के साथ खड़े होते हैं, मोदी जी सत्ता के पीछे छिपे रहते हैं

आपने देखा होगा कि मोदीजी का चेहरा बदल गया है

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर राज्य में जान दी, सत्ता के लिए नहीं, सत्य के लिए- राहुल गांधी

पंजाब में पूछो बेअंत सिंह कौन थे, किसके लिए मरे, असम में कितने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी जान दी

कांग्रेस का कार्यकर्ता शेर का बच्चा है, इसको मारो-पीटो यह नहीं डरने वाला है
कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी जीतेगी

सीबीआई, ईडी, गुजरात सरकार के खिलाफ कांग्रेस का कार्यकर्ता खड़ा हो गया तो मोदी जी गुजरात निकल गए

मीडिया के हमारे दोस्तों ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस को 25 सीट से ज्यादा नहीं मिल सकती हैं
आज कांग्रेस के कार्यकर्ता की शक्ति लोगों को दिखाई दे रही है, गुजरात में कांग्रेस कार्यकर्ता खड़े हुए

मोदीजी ने कांग्रेस के बारे में झूठ फैलाया, अब सच बाहर आ रहा है
चुनाव आने वाले हैं, 2014 में बीजेपी और आरएसएस ने पूरे देश में झूठ फैलाया

हमने देश को जोड़ने का काम किया है, हमने देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों की रक्षा करने का काम किया है, ये हमारा काम है

हिंदुस्तान की इमारत के लिए कांग्रेस पार्टी पानी है, जैसे हर इमारत के लिए पानी सबसे जरूरी होता है
60 महीनों में मोदी जी ने देश को बेरोजगारी दी, गब्बर सिंह टैक्स दिया, छोटे दुकानदारों को खत्म किया, चीन के सामने खड़े नहीं हो पाए

मोदी जी ने कहा था कि 70 साल कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, मुझे 60 महीने दो मैं देश बदल दूंगा

किसी भी पीएम ने आजतक ऐसा काम नहीं किया, जो नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, इसलिए लोगों में गुस्सा है
पीएम मोदी ने चीन में डोकलाम पर एक शब्द नहीं बोला
पहले दोनों नेता गुजरात में झूला झूले, अब ये चाय चख रहे हैं, चीन डोकलाम में है, बॉर्डर पोस्ट बना रहा है और भारत के पीएम बिना एजेंडे के वहां बैठे हुए हैं
प्रधानमंत्री चीन में गए, मैंने अखबार में पढ़ा कि दोनों चाय चख रहे हैं, बिना एजेंडे के बात कर रहे हैं

मोदी जी कहते थे, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, मोदी जी को पहली बार लोगों ने विदेश में बताया कि यूपी और जम्मू में आपके लोग ही यह काम नहीं कर रहे हैं
रोहित वेमुला को मार दिया, उना में दलितों को पीटा गया और मोदी चुप रहते हैं

दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा
अगर कांग्रेस खड़ी नहीं होती तो देश के किसानों की जमीन नरेंद्र मोदी छीनकर ले जाते
कांग्रेस के बिना इस देश का किसान जी नहीं सकता है

अरुण जेटली कहते हैं कि किसानों का कर्ज माफ करना हमारी पॉलिसी नहीं है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.