December 7, 2025

भारत को चीन पर भरोसा नहीं, सीमा पर बनेंगी 96 नई चौकियां

1 min read
Spread the love

अनुज अवस्थी, नई दिल्ली: पीएम मोदी चीन के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज यानि कि दौरे के दूसरे दिन भारत और चीन के बीच कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें गंगा की सफाई वाला मुद्दा भी शामिल है। यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि बेसक प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच रिश्तों को बेहतर बनाने में लगे है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि सरकार आंख बंद कर चीन पर भरोसा कर रही है।

चीन की चतुराई को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। सरकार देश की सुरक्षा को मजबूत करते हुए चीन से सटे 3,488 किलोमीटर लंबे बॉर्डर पर इंडो-तिब्बत बॉर्डर 96 नई चौकियां बनाने जा रही है।

96 नई चौकियां बनने से बॉर्डर पोस्ट्स के बीच की दूरी कम होगी और इससे जवानों के लिए कोई भी ऑपरेशन चलाना और भी आसान और सुगम हो जाएगा। इसके जरिए चीन की होने वाली अवैध गतिविधियों से भी आसानी से निपटा जाएगा।

जानकारों की माने तो इससे चीनी सेना की ऐक्टिविटी पर नजर रखना भी आसान हो सकेगा। बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय इस मसले पर विदेश और रक्षा मंत्रालय के साथ बातचीत कर रहा है और जल्दी ही इन नई चौकियों के निर्माण को मंजूरी दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *