दहशत फैलाने वाला कुख्यात अपराधी राजन करही पहुंचा सलाखों के पीछे
1 min read
सतना – आदतन अपराधी राजन सिंह करही को कोलगवां थाना पुलिस ने किया गिरफ़्तार, विट्स इंजीनियरिंग कॉलेज के पास से किया गिरफ्तार, फ्री में शराब न दिए जाने पर सेमरिया चौक शराब की दुकान में सेल्समेन से बंदूक की नोक पर की थी मारपीट, CCTV में कैद हुआ था बदमाश, हिस्ट्रीशीटर बदमाश पर रासुका लगा कर भेजा गया जेल।
आपको बता दिया कि सतना शहर के कुल गम्मत थाना के पास सिमरिया चौराहा स्थित शराब की दुकान में बंदूक तान कर हिस्ट्रीशीटर बदमाश राजन करही ने दहशत फैलाई थी, शराब दुकान के कर्मचारी से मारपीट कर उसके सीने में बंदूक तान दी थी, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाश की तलाश कर रही थी,
इसी बीच हिस्ट्रीशीटर बदमाश राजन करही में विट्स कालेज गेट गुंडा टैक्स न देने पर गार्ड से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, इन सभी घटनाओं से जनसामान्य के मध्य डर का माहौल था, उक्त परिस्थितियों में कुख्यात अपराधी का खुले आम घूमना काफी खतरनाक हो गया था, मुखबिर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया,
बदमाश राजन के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की प्रभावी कार्यवाही करते हुए वारंट जारी किया गया जिसे NSA के तहत जारी वारंट में गिरफ्तार कर निरुद्ध किया गया है कुख्यात अपराधी के विरुद्ध रासुका कार्यवाही के बाद क्षेत्र जनसामान्य में शांति का वातावरण कायम है।
हिस्ट्रीशीटर पर दो दर्जन से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध
अपराधी राजन सिंह कुख्यात आदतन किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना सिविल लाइन, कोलगवां, कोतवाली, सिंहपुर, नागौद सहित कई थानों में हत्या के प्रयास, मारपीट, रंगदारी, लूट, बलबा एवं अन्य गम्भीर धाराओं के तहत 31 प्रकरण पंजीबद्ध होकर विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन हैं।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०