शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान चित्रकूट विधायक ने एक बार फिर से चित्रकूट के विकास को लेकर बड़ा मुद्दा उठाया
1 min read
चित्रकूट – चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा मध्य प्रदेश की गरीब जनता, युवा ,किसान ,महिला , आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अतिथि शिक्षक सबका विश्वास इस मध्य प्रदेश सरकार से उठ चुका है, और मध्य प्रदेश की सरकार ने तो आम जनता के साथ-साथ भगवान राम को भी छलने का काम किया है। आगे चतुर्वेदी ने कहा शिवराज सिंह जी ने मध्य प्रदेश व चित्रकूट के संतो के समाने 2007 में हांथ उठा कर सपथ लिया था की रामवन पथ गमन का काम किया जायेगा लेकिन आज तक चित्रकूट में कोई कार्य नहीं हुआ, केवल ठगने का काम किया है , आगे चतुर्वेदी ने भगवान कामतानाथ पर्वत, सती अनुसूया आश्रम ,सिद्धा पहाड़, गैवी नाथ धाम, गुप्त गोदावरी, बड़े देव बाबा ,सरभंग मुनि आश्रम, सुतीक्षण आश्रम, पाथर कछार देवी जी ,दिपावली मेला को कैलेंडर में शामिल किया जाए, घोड़ामुखी देवी , टाटी घाट, एवं चित्रकूट को अध्यात्मिक राजधानी घोषित करने की सदन में आवाज उठाई।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०