ओवर ब्रिज में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
1 min read
सतना – शहर के ओवर ब्रिज में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे व्यक्ति के सर पर गंभीर चोट आने से वह कोमा में चला गया, घटना एक मैजिक वाहन की ठोकर लगने से हुई है,
आपको बता दें कि बाइक में तीन युवक सवार थे जो सिविल लाइन से सर्किट हाउस चौराहे की तरफ जा रहे थे, बाइक सवार जब ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे तभी ओवरटेक कर रहे मैजिक वाहन ने इन्हें ठोकर मार दी, जिसके चलते तीनों सड़क पर जा गिरे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,
दूसरे युवक के सर पर गंभीर चोट आने से वह कोमा में चला गया है, वही एक युवक घटना में सुरक्षित रहा हादसे के कारण ब्रिज पर लंबा जाम लग गया, पुलिस मौके पर पहुंची लाश को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है, दूसरे घायल युवक को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०