पुलिस ने अंतर्राजीय वाहन चोर के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी ऑटो बरामद किया
1 min read
चित्रकूट – सतना जिले की चित्रकूट थाना पुलिस द्वारा अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी हुए आटो रिक्शा वाहन को किया गया बरामद।
गिरफ्तार किए गए दोनो कमल निषाद उर्फ चिर्री पिता राज कुमार निषाद निवासी ग्राम बहादुरपुर पुलिस चौकी सीतापुर यूपी और सत्यम उर्फ सत्येंद्र पाण्डेय पिता राधेश्याम पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बांसी थाना गिरवां जिला बांदा यूपी शातिर वाहन चोर हैं।
कमल निषाद और सत्यम पाण्डेय के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बीते दिनों ग्राम कामता गायत्री मंदिर के समीप रहने वाले राज किशोर तिवारी के आटो रिक्शा वाहन क्र. MP 19 R 1488 को रात्रि के समय घर से चोरी कर लिया गया था।
राज किशोर तिवारी द्वारा आटो रिक्शा वाहन चोरी की एफआईआर थाना चित्रकूट में दिनांक 15.11.2022 को दर्ज कराई गई थी।
पुलिस द्वारा दोनो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी किए गए आटो रिक्शा वाहन को भी बरामद कर लिया गया है।
बरामद किए गए आटो रिक्शा वाहन की अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपए आंकी गई है।
थाना पुलिस द्वारा फरार अन्य आरोपियों की तलास की जा रही है।साथ गिरफ्तार किए गए दोनो शातिर चोरों से पूछताछ कर अन्य की गई वारदातों के खुलासों का प्रयास किया जा रहा है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०