सतना के यातायात थाने के सामने परिवहन अधिकारी ने की आटो की चेकिंग
1 min read
सतना- यातायात थाने के सामने शनिवार को परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने आटो की चेकिंग की ।इस दौरान दर्जन भर आटो जप्त किये गये जिनके दस्तवेज चेक करने के बाद चालानी कार्यवायी की जायेगी परिवहन अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा वाहनो के परिवहन को लेकर चैकिंग की जा रही है जिसके तहत यातायात थाने के सामने चैकिंग पॉइंट लगाकर शहर में संचालित आटो के परमिट, बीमा,लाइसेंश चेक किये गये है और दस्तवेज दुरुस्त न पाये जाने पर चलानी कार्यवायी की जायेगी साथ ही दस्तवेज दुरूस्त कराने के निर्देश देकर छोड़ा जाएगा इसके अलावा बगैर परमिट संचालित आटो चालको पर परिवहन अधनियम के तहत आवस्यक कार्यवयी को जायेगी।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०