सतना के अमरपाटन में 8 बच्चों खाए रतनजोत के बीज,जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
1 min read
सतना – खेल खेल में नाबालिग मासूमों ने खाएं रतनजोत का बीज , बीज खाने से एक साथ एक ही परिवार के 8 बच्चें हुए बीमार , हुई उल्टी दस्त की शिकायत पर परिजन लेकर पहुँचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन, ईलाज के बाद सभी बीमार बच्चों को गंभीर हालत में सतना जिला अस्पताल किया रेफर , सभी की उम्र 3 से 8 वर्ष के बीच , बीमार में सभी बच्चें और बच्चिया शामिल
अमरपाटन के रतनजोत के बीज खाने से अस्वस्थ हुए सभी 8 बच्चों का स्वास्थ अब नार्मल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एल के तिवारी ने बताया कि अमरपाटन से रिफर किये गये सभी बच्चों को जिला अस्पताल सतना में रात भर आव्जरवेशन में रखा जा रहा है।सुबह सभी को जिला अस्पताल सतना से छुट्टी दे दी जायेगी।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०