डिजिटल हिमोग्लोबिन मीटर से होगी गर्भवती महिलाओ की जांच
1 min read
सतना- डिजिटल हिमोग्लोबिन मीटर से गर्भवती महिलाओ की शुरू हुई जांच,प्रदेश मातृ मृत्यु दर एवं एनीमिया में कमी लाने के लिए शासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में प्रदेश स्तर से प्राप्त निर्देशों के तहत जिला चिकित्सालय सतना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी Dr एलके तिवारी, द्वारा गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिनो मीटर से हिमोग्लोबिन का परीक्षण किया गया इस कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 25 की पार्षद नम्रता सुशील सिंह मुन्ना, डॉ निर्मला पांडे, डॉक्टर सुनील पांडे , डाक्टर भूमिका जगवानी, पूजा गुप्ता, डॉक्टर देवेंद्र पटेल एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एनीमिया की सही जांच, उपचार, प्रबंधन तथा एनीमिया के कारण होने वाली मातृ मृत्यु को कम करने के उद्देश्य मध्यप्रदेश शासन में सभी गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की सटीक जांच के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर स्ट्रिप आधारित डिजिटल हिमोग्लोबिन मीटर प्रदान किए गए हैं शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि सभी व्यक्ति महिलाओं की जांच अनिवार्य रूप से डिस्टल हिमोग्लोबिन द्वारा चैंपियन मोड़ से की जाएगी जिसमें एनीमिया के कारण होने वाले दुष्प्रभावों को कम किया जाएगा।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०