April 29, 2024

निर्माणाधीन इमारत में हुआ बड़ा हादसा

1 min read
Spread the love

सतना – सर्किट हाउस स्थित एक 4 मंजिला इमारत में काम कर रहे तीन मजदूरों के साथ आज बड़ा हादसा हो गया, हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर बिल्डिंग का भाड़ा खोल रहे थे, इस दौरान भाड़े का एक पाइप बिल्डिंग के बगल से जा रही हाईटेंशन लाइन में छू गया, जिससे 11 हजार केवी का बिजली का झटका मजदूरों को लगा जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा बुरी तरह से झुलस गया है, एक को मामूली चोट आई है, घटना को देख अफरा तफरी का माहौल हो गया बुरी तरह से जख्मी मजदूर को आनन-फानन सतना जिला अस्पताल भेजा गया।

, जिसे देख स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जिसमे एक मजदूर कमलेश रजक उम्र 35 वर्ष निवासी चोरबारी की मौत हो गई, वही 2 मजदूर धनेंद्र कुमार पटवा उम्र 25 वर्ष निवासी ऊँचेहरा गंभीर रूप से घायल हो गया, दूसरा ब्रजराज भाटकर उम्र 26 वर्ष निवासी कचरवार जिला उमरिया मामूली घायल हुआ, दोनो घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है
जानकारी के मुताबिक कार्य करने वाले तीनों मजदूरो के पास कोई भी सुरक्षा के मापदंड नहीं थे, और यह सभी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के लोहे के भाड़े में चढ़कर उसे खोलने का काम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक लोहे का पाइप बिल्डिंग के सामने से गुजरने वाले 11000 केवी के लाइन में टच हो गई, देखते ही देखते तीनों मजदूर बिजली की चपेट में आ गए और भाड़े से एक मजदूर नीचे गिर गया और एक भाड़े में ही लटक गया, किसी तरीके से आनन-फानन में विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली बंद कराई गई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
मृतक कमलेश रजक के परिजनों को सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए, जिसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में बिल्डिंग संचालक और संविदाकार के खिलाफ आक्रोशित हो गए और मृतक का शव ले जाकर जिला अस्पताल गेट के बाहर चक्का जाम करने की कोशिश भी की, लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और परिजनों की चक्का जाम करने की कोशिश नाकाम हो गई, घंटों के समझाइस के बाद परिजनों ने मृतक के शव को पीएम पंचनामा कार्यवाही के लिए शव गृह में रखवाया, वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
इस मामले पर सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सर्किट हाउस चौक में निर्माणाधीन इमारत में एक हादसा हुआ है इस में करंट लगने से 3 लोग झुलस गये, जिनमें से एक की मौत हो गई है और घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है, पुलिस हर पहलू पर जांच करेगी अब जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.