March 14, 2025

चित्रकूट में मृतक के नाम भाई कर रहा था नौकरी

1 min read
Spread the love

चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज-  पहाड़ी ब्लाक के हरदौली भाऊ का पुरवा में मृतक बडे भाई के नाम पर नौकरी करने वाले छोटे भाई के मामले में नया मोड़ आया है। सरकारी अभिलेखों में लोक निर्माण विभाग और ब्लाक से संबधित अधिकारी, कर्मचारियों के अनुसार दोनों भाई कुटुरूवा व दसुआ एक ही तारीख व सन को जन्मे और एक ही तारीख व सन में मृत हुए। सब कुछ कागज में दर्ज होने के बाद भी जिम्मेदार बेपरवाह बने रहे और पेंशन जारी रही।
बुधवार को इस मामले में नई जानकारी हुई कि ग्राम पंचायत अधिकारी व पंचायत मित्र ने मिलकर पूरा खेल रचा। गांव के परिवार रजिस्टर का रिकार्ड देखें तो कुटुरूवा व दसुआ की जन्मतिथि छह जुलाई 1955 है। इतना ही नहीं दोनों के मृत्यु की तारीख भी एक ही दिन पांच जुलाई 2019 है। कागज में दोनों मृत हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि दसुआ जिंदा है और वह बडे भाई कुटुरूवा के नाम से लोक निर्माण विभाग से पेंशन ले रहा है।
इस संबध में कुटुरूवा की पत्नी कंचनिया ने बताया कि पति की मौत के बाद तत्कालीन सचिव संदीप सिह ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया था। इसके बाद जब लोनिवि में कुछ जानकारी हुई और पूछताछ हुई तो दसुआ ने सचिव रामभरोसा व पंचायत मित्र से मिलकर खुद का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर विभाग को दे दिया। उसमे बताया कि दसुआ की मृत्यु हुई है। कुटुरूवा जिंदा है। ताकि उसे पेंशन आदि मिलती रही। महिला ने मामले में दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। सीडीओ अमित आसेरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। संबधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर कागजात की जांच की जाएगी। नियमानुसार कार्यवाही होगी। उधर सचिव रामभरोसा ने इस मामले में बताया कि उसने दसुआ की मृत्यु केे कागज नहीं बनाये हैं। परिवार रजिस्टर में उनके फर्जी हस्ताक्षर हैं इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *