December 13, 2025

2 लाख दलित अपनायेंगे इस्लाम धर्म जानिए क्या है बजह..

1 min read

दलित आंदोलन से देश भर में फैली लेकिन मध्य प्रदेश की हिंसा की आग इतनी गहरी थी की अभी तक शांत होने का नाम नही ले रही है साथ ही हिन्दू धर्म पर एक और सकंट खड़ा हुआ है दरअसल एक और मामले ने प्रशासन की नींद-चैन सब उड़ाकर रख दि है क्योंकि सागर जिले के करीब दो लाख दलितों ने सामूहिक धर्म परिवर्तन करने की धमकी दी है, उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वो इस्लाम धर्म कबूल कर लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दलित संगठनों ने हरिजन एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए संसोधन के खिलाफ 2 अप्रैल को भारत बंद किया था, इस दौरान देश के कई हिस्सों में हिंसा भी हुई, जिसमें करीब 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है, ग्वालियर-चंबल जोन भिंड, मुरैना, में तो हिंसा की आग अभी ठंडी नहीं हुई है, कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा है।
दरअसल, सागर में अहिरवार महापंचायत के अध्यक्ष अनिल अहिरवार ने अहिरवार महापंचायत सागर द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए एक फैसले की घोषणा मीडिया के समक्ष किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तो 14 अप्रैल के बाद सागर जिले के करीब दो लाख से अधिक दलित समाज के लोग धर्म परिवर्तन करेंगे।
वहीं जब उनसे पूछा गया कि वह कौन सा धर्म अपनाएंगे तो उनका कहना था कि वह अपने दो लाख से अधिक साथियों के साथ इस्लाम धर्म कबूल कर लेंगे। उनके इस बयान के सामने आने के बाद से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा है, इस संबंध में अहिरवार महापंचायत से जुड़े लोगों का कहना है कि वह अनिल भाई के बयान के समर्थन में हैं, साथ ही इस बात को भी स्वीकार कर रहे हैं कि हिन्दू धर्म छोड़कर हम सब इस्लाम धर्म अपना लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *