December 13, 2025

गरीबों के लिए सौगात, है कपड़ा बैंक ,रामवतार चमड़िया


सतना, सेवा संकल्प मैं मारवाड़ी सेवा संघ मारवाड़ी युवा मंच मारवाड़ी महिला मंडल द्वारा गरीबों को तन ढंकने के लिए वस्त्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कपड़ा सेवा संकल्प मैं वितरित किए गए। रविवार को कपड़ा बैंक द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़ों का वितरण किया गया। कपड़ा बैंक के सदस्यों द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े, गरीब परिवार के बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष एवं महिलाओं के बीच 285 कपड़ों का वितरण किया गया। मारवाड़ी सेवा संघ के अध्यक्ष रामावतार चमाडिया ने कहा है कि गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। ऐसे वक्त में जब बढ़ते कोरोना संकट काल में आम जनता परेशान है तो हमें अपने पुराने कपड़ों से जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। इससे हमारे कपड़े का सदुपयोग होगा और जरूरतमंदों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को कपड़ा बैंक द्वारा कपड़ा का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने मोहल्ले व आसपास में बेसहारा जरूरतमंदों को इस कपड़ा बैंक के बारे में बताएं और इस मुहिम में हमारे साथ जुड़े हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक छोटी सी कोशिश कर बड़ी राहत दे सकें। इस दौरान संदीप चमडिया पवन चमडिया संदीप अग्रवाल सुधीर खेमका अमित चमडिया अनुराग बंसल सचिन अग्रवाल देवेश खेमका अशोक सिंघानिया कुशाग्र बंसल मोहित देवड़ा मनोज नामदेव सुरेंद्र गौतम अमर बंसल सुरेश बड़ेरिया सतीश वर्मा संजय गुप्ता श्याम लाल गुप्ता श्यामू राजकुमार शुक्ला विनोद गुप्ता अनिल अग्रवाल पी डी कुचिया अन्नू अग्रवाल मौजूद थे।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *