कंवर यात्रा संपन्न
1 min read
सतना, विगत कई वर्षों से चल रही वटैया बाबा से जगतेश्वर महादेव जगत देव तलाव की कावड़ यात्रा सभी कावड़ियों के सहयोग से सानंद संपन्न हुई कावड़ियो मे इस बार उत्साह का वातावरण देखा गया और आमजन ने भी कांवरिया बंधुओं का स्वागत किया इस यात्रा के दौरान जगह जगह पर पुष्प वर्षा एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी और ठंडे जल पीने व स्नान करने हेतु व्यवस्था भी की गई थी यात्रा के दौरान कांवरियों के पैर सड़क पर भीषण गर्मी के कारण झुलस २हे थे श्रद्धालुओ द्वारा ठंडा पानी डालकर उसे ठंडक पहुंच गयी
कावड़ यात्रा का आरंभ वटैया बाबा से भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर जल को संकल्पित होकर जगतेश्वर महादेव अर्पण हेतु कॉवारीये निकल गए यात्रा में भटनवारा के समाजसेवी रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में हर्ष तिवारी मिंटू शर्मा राजू यादव ओम प्रकाश चौधरी उपेंद्र गुप्ता राजकुमार तिवारी ने कॉवाडियो का अभिनंदन स्वागत किया गया शिखर इंडस्ट्रीज में मणिकांत जी माहेश्वरी की फैक्ट्री में मनमोहन माहेश्वरी रविकांत माहेश्वरी बलराम शुक्ला अशोक खुल्लर विष्णु अग्रवाल शेरू शुक्ला कृष्ण अग्रवाल सुबोध मिश्रा बाल्मिक मल्लाह आदि द्वारा स्वागत एवं अल्पाहार कराया गया
कावड़ यात्रा के संयोजक विनोद पंडित महेश गुप्ता ने सभी कांवरिया बंधुओं का आभार व्यक्त किया है कावड़ यात्रा में कनक साहू जितेंद्र राज चंद्र शर्मा दीपेन सोंधिया रॉबिन संध्या बैटरी नरेश जैस्वाल पंकज वाल्मीकि राम नारायण सोनी राकेश शराब संजय साहू विनोद गुप्ता स्वर्णिम स्वर्णकार सोमदेव मिश्रा आशु गर्ग सचिन साहू सर्वेश साहू चंद्र प्रकाश गुप्ता विनय नामदेव विजय रावत सिंटू गुप्ता पंकज कुशवाहा अच्छेलाल सहित सैकड़ों कांवरिया उपस्थित रहे
इस यात्रा का मुख्य आकर्षण नंदी पर सवार भोलेनाथ रहे पूरे 22 किलोमीटर की यात्रा के दौरान लोगों ने इस छवि को भरपूर निहारा।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०