मप्र स्कूलों के पाठ्यक्रम मे अब नहीं पढाई जाएगी ये गाथाएँ
1 min read
भोपाल। मध्य प्रदेश के शिक्षा पाठ्यक्रमों में जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। मध्य प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रमों से अब मुगल शासकों से संबंधित पाठ्यक्रमों को हटाया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड की तरह एमपी बोर्ड में भी मुगलों की गाथाओं को सिलेबस से हटाने की तैयारी हो रही है। नए पाठ्यक्रम में मुगल साम्राज्य और मुगलों को अब शामिल नहीं किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मुगल साम्राज्य की गाथाओं को जल्द ही सिलेबस से हटाया जाएगा। मुगलों की गाथाओं को पाठ्यक्रम से हटाने निर्णय लिया है। सीबीएसई बोर्ड की तरह एमपी बोर्ड में भी मुगलों की गाथाओं को सिलेबस से हटाने की तैयारी हो रही है। नए पाठ्यक्रम में मुगल साम्राज्य और मुगलों को अब शामिल नही किया जाएगा। भारत के गौरवशाली इतिहास और गौरवशाली परंपराओं को सिलेबस में शामिल किया जाएगा। जिससे छात्र छात्राएं गौरवशाली इतिहास रच परंपराओं के बारे में जान सकें।भारत में मुगल शासकों के शासन करने को गलत तरीके से पेश किया गया है। अब भारत के गौरवशाली इतिहास और परंपराओं को ही छात्र छात्राओं को पढ़ाया जाएगा।
भारत विमर्श भोपाल म०प्र०