युवा कांग्रेस ने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन
1 min read
सतना – आज सतना विधानसभा युवा कांग्रेस मयंक वर्मा द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा ईडी के दुरुपयोग तथा हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी व श्री बीवी श्रीनिवास जी की गिरफ्तारी के विरोध में सतना के पन्नीलाल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करते समय सिटी कोतवाली टीआई व उनका पुलिस बल मौके माजूद थे पुतला दहन के दौरान पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया व झूमा झटकी पुलिस की तानाशाही रवैया अपनाया पुलिस बल पूर्वक सिविल ड्रेस में तैनात किया गया था । जिसमेयुका विधानसभा उपाध्यक्ष मयंक वर्माधर्मेन्द्र सिंह मल्लू(सेक्टर अध्यक्ष),फैज़ल इक़बाल (यु.का.महासचिव),गौरव सिंह परिहार(N.S.U.I),मोहित अग्रवाल,सुजीत शुक्ला,नितिन सोनी,सुमित नामदेव,शैलेश मिश्रा,गौरव सिंह,अनुभव शर्मा,राहुल मिश्रा,रवि वर्मा,यश शुक्ला,शिवम नामदेव,अजय नामदेव,शिब्बू सिंह, कृष्णा नामदेव,प्रवीण सिंह बघेल ,अंकित तिवारी,सनी वर्मा,सनी गुप्ता,अंकित नामदेव,चंदन वर्मा,राहुल वर्मा,राकेश कुशवाहा,शुभम सिंह चौहान,कृष्णा नामदेव,प्रवीण सिंह बघेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०