धर्म नगरी में खुला शराब ठेका प्रशासन है चुप
1 min read
चित्रकूट – धर्म नगरी चित्रकूट से सटे गुप्त गोदावरी मोड़ में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा में शराब का ठेका खोल दिया गया। अब तो ठेकेदार धार्मिक स्थलों को भी बदनाम करने से नहीं चूक रहे हैं।
एक तरफ शासन और प्रशासन के द्वारा धार्मिक स्थलों को अपवादों से बचाने के लिए तरह – तरह के अभियान चलाए जाते है दूसरी तरफ शासन प्रशान के द्वारा ही शराब के ठेके खोल दिए जाते हैं। ऐसा मानना है की धर्म स्थलों से महज 18 किलोमीटर के अंतर्गत मांस मदिरा बेचना पूर्णतः प्रतिबंधित है लेकिन चित्रकूट धर्मनगरी की तो बात ही निराली है। चित्रकूट उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा में बसा हुआ है इस पर सीमा के दोनो सरकारों को विचार करना चाहिए जिससे की धर्म नगरी बदनाम ना हो लेकिन यहां तो कुछ और ही देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के शासन प्रशान की नजरों के सामने ही ठेका खोल दिया गया। अब क्या आने वाले श्रद्धालू सुरक्षित होंगे वैसे भी चित्रकूट में चोरी, मर्डर,चैन स्केचिंग जैसी घटनाओं से सुर्खियों में हमेशा से रहा है। अब शराब के नसे में आए दिन आने जाने वाले लोगों के साथ घटनाओं को आगाज़ देने की तैयारी हो रही है। आखिर दोनो सीमाओं के शासन प्रशान चुप क्यों बना बैठा है? या फिर देख कर अनजान बने बैठे है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०