पुलिस परेड ग्राउण्ड में स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल संपन्न
1 min read
सतना – स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड सतना में प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह के कार्यक्रमों की अंतिम फुल ड्रेस रिर्हसल बुधवार को पुलिस परेड ग्राउण्ड सतना में ठीक प्रातः 9 बजे से आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुधीर बेक ने प्रतीक स्वरूप मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम के अनुरूप ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। उन्होंने सफेद जिप्सी पर सवार होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल एवं रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल के साथ परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। शहर के तीन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों ने सामूहिक पीटी का प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, सहायक कलेक्टर अनिकेत शांडिल्य, एसडीएम राहुल सिलाडिया, डिप्टी कलेक्टर बीके मिश्रा, तहसीलदार सौरभ मिश्रा सहित अधिकारी उपस्थित रहे।


भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश
