December 7, 2025

सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में सुधार लायें- कलेक्टर

1 min read
Spread the love

सतना – कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सोमवार को समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में सीएम हेल्पलाइन की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अंतरविभागीय विभागीय विषयों पर रेल्वे से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि रेल्वे लाइन दोहरीकरण में आवश्यक भूमि और परिसम्पत्तियों के पारित अवार्ड संबंधी को भुगतान हो जाना चाहिए। इसके उपरांत कार्य स्थल पर किसी भी प्रकार की रूकावट नहीं होना चाहिए। विकास योजनाओं के कार्य शीघ्र और तीव्र गति से अनवरत चालू रहे। इनमें जमीन संबंधी रूकावट की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पर निर्धारित की जायेगी। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, सहायक कलेक्टर अनिकेत शांडिल्य, अपर कलेक्टर सुधीर बेक, एसडीएम राहुल सिलाडिया, आरएन खरे, एलआर जांगडे, सोमेश द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर बीके मिश्रा सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की। स्कूल शिक्षा, जिला संयोजक, सहकारिता, अल्प संख्यक पिछडा वर्ग कल्याण को ए ग्रेड में आने पर प्रोत्साहित किया और खाद्य, आरटीओ तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मेहनत कर टॉप फाइव में आने के लिए प्रोत्साहन दिया। ऊर्जा विभाग की समीक्षा में सी ग्रेड में रहने पर छिबौरा और बरहना जूनियर इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। पशुपालन विभाग की समीक्षा में वेटनरी सर्जन सोहावल संदीप शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। श्रम विभाग की शिकायतों की समीक्षा में जनपद पंचायत उचेहरा के लिपिक आनंद ताम्रकार और जनपद सोहावल के एपीओ अभिषेक त्रिपाठी का एक सप्ताह का वेतन काटने निर्देशित किया। श्रम विभाग की शिकायतों में सहायक श्रम आयुक्त और श्रम निरीक्षक अनुराग सिंह को एक हफ्ते का वेतन काटने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
नागौद जनपद में आवास मिशन की वीसी, मझगवां, कोटर में कम्प्यूटर आपरेटर का एक हफ्ते का वेतन काटने का नोटिस, आबकारी विभाग रामपुर बघेलान में विक्रमादित्य पाण्डेय और राकेश अवधिया को शोकाज नोटिस, नगर पंचायत नागौद और उचेहरा सीएमओ को 50 दिवस से अधिक की शिकायतों में संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने पर नोटिस, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बीएमओ नागौद, मझगवां, उचेहरा, जिला चिकित्सालय में एकाउंटेन्ट लखनलाल गुप्ता, पंचायत विभाग की समीक्षा में मझगवां, उचेहरा के पीसीओ, पीएम आवास में नागौद के बीसी कृष्ण कुमार मिश्रा का एक सप्ताह का वेतन काटने नोटिस, स्वच्छ भारत मिशन में नागौद बीसीएम पूर्णिमा बागरी, मझगवां अशोक परौहा और मनरेगा में एपीओ मझगवां रामजी सिंह को एक सप्ताह की वेतन काटने की नोटिस देने के निर्देश दिये। सामान्य प्रशासन विभाग की शिकायतों में नगर पंचायत कोटर, उचेहरा, बिरसिंहपुर, रामपुर बघेलान और जनपद मझगवां के कम्प्यूटर आपरेटर को नोटिस जारी करने निर्देशित किया। सामाजिक न्याय विभाग में रामपुर बघेलान की समग्र अधिकारी रोशनी कुशवाहा और नागौद की समग्र विस्तार अधिकारी का एक सप्ताह का वेतन काटने की नोटिस जारी होगी। सूचना प्रोद्योगिकी में नागौद जनपद के अजीत और नगर निगम के दीपक, विकास खरे को वेतन काटने की नोटिस दी जायेगी। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में कार्यपालन यंत्री बीआर सिंह को कारण बताओ नोटिस तथा रामपुर बघेलान और मझगवां के एसडीओ लोक निर्माण का एक-एक हफ्ते का वेतन काटने के निर्देश दिये गये हैं। कृषि विभाग में उप संचालक कृषि को नोटिस तथा एसएडीओ राजललन बागरी का एक हफ्ते का वेतन काटने के निर्देश दिये गये।
नागरिक आपूर्ति निगम की भुगतान संबंधी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर जिला प्रबंधक नान पंकज बोरसे की एक सप्ताह की वेतन काटने की नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। कलेक्टर ने कहा कि नागरिक आपूर्ति निगम अभी सी श्रेणी में है। 13 अगस्त तक ग्रेडिंग में सुधार नहीं हुआ तो जिला प्रबंधक की वेतन काट दी जायेगी।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *