चित्रकूट पुलिस ने शातिर अपराधी को अवैध से शास्त्र के साथ किया गिरफ्तार
1 min read
चित्रकूट – थाना चित्रकूट पुलिस के द्वारा शातिर अपराधी को अवैध शस्त्र धारण किये आरोपी विनोद उर्फ पम्पू पिता रामकुमार यादव को घटना अन्जाम के पूर्व किया गया गिरफ्तार , भेजा गया सलाखो के पीछे अवैध शस्त्र के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक सतना एवं श प्रेमलाल कुर्वे अति.पुलिस अधीक्षक देहात , ग्रामीण के कुशल निर्देशन एव राजेश सिंह बंजारे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट जिला के मार्गदर्शन एवं थाना चित्रकूट प्रभारी निरी0 डी.आर. शर्मा द्वारा अनुसुइया मोड़ के आगे अवैध शस्त्र 315 बोर का कट्टा एवं कारतूस धारण किये आरोपी विनोद उर्फ पम्पू पिता रामकुमार यादव उम्र 28 वर्ष निवासी पथरा थाना चित्रकूट जिला सतना म.प्र. को घटना को अन्जाम के पूर्व गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेज दिया गया आरोपी के विरूद्ध दर्जनो अपराध म.प्र. व उप्र. मे पूर्व से पंजीबद्ध है ।
घटना विवरण। सउनि शारदा प्रसाद सोनवंशी को बीट मे भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम पथरा का विनोद कुमार उर्फ पम्पू यादव एक हरे रंग के नायलान के झोले में 315 बोर का कट्टा कारतूस अनुसुइया मोड़ के आगे लेकर खड़ा है और कोई वारदात करने वाला है । सूचना की तस्दीकी एवं कार्यवाही हेतु पुलिस स्टाफ एवं स्वतंत्र साक्षी के साथ अनुसुइया मोड़ के आगे जोतहरी आश्रम मार्ग में एक नायलान का हरे सफेद रंग का झोला लिये विनोद उर्फ पम्पू यादव निवासी पथरा का दिखा जो पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा और अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद उर्फ पम्पू पिता रामकुमार यादव उम्र 28 वर्ष निवासी पथरा थाना चित्रकूट का होना बताया जिसके हरे रंग के झोले की तलाशी समक्ष गवाहो के ली गई तो झोले के अन्दर एक देशी लोहे का 315 बोर का कट्टा एक जिन्दा कारतूस पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया इस कार्य में
थाना प्रभारी डीआर. शर्मा ,सउनि शारदा प्रसाद , प्रआर.15 कृष्ण लोचन वर्मा, प्रआऱ 327 देवेन्द्र सिंह , आर.394 तरूण सेन, आर.1094 विकास,आर 937 निखिल ,आर 185 शिवम पाण्डेय की मुख्य भूमिका रही।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
