March 12, 2025

अमरनाथ यात्रा पर बरसा कुदरत का कहर

1 min read
Spread the love

अमरनाथ – अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया है. बादल फटने पर सैलाब कैंप के बीच से गुजरा. हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कुदरत के इस कहर की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं।
हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है और हालात की जानकारी ली है. बचाव और राहत कार्य जारी है. हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सैलाब में 25 टेंट बह गए हैं और तीन लंगर को नुकसान पहुंचा है. रेस्कूय ऑपरेशन जारी है।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है. NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं. लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं।
राहत और बचाव कार्य जारी है. ये हादसा करीब शाम साढ़े पांच बजे हुआ है।इस हादसे पर आईटीबीपी का बयान सामने आया है. उसने कहा कि कुछ लोगों के बहने की खबर है।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *