पुलिस की गस्त नही होने से चार जगह मन्दिरों से चोरों ने पीतल के घंटे चुराए
1 min read
पहाड़ी, चित्रकूट- नेशनल हाईवे स्थित कस्बा पहाड़ी में चोरों का चार मन्दिरों से पीतल के घंटों को चोरों ने चोरी कर लिया। पुजारी विजय सहित ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया मंगलवार की रात्रि में चोरों ने पहाड़ी कस्बे के नेशनल हाईवे मेन रोड स्थित देवस्थान पिपराहा बाबा, देवाने बाबा, ब्लॉक के सामने बरम बाबा एवं कन्या पाठशाला के पास बरम बाबा से 32 किलो पीतल के घंटों को चोरों कर लिया। वही कस्बे में पहाड़ी के सुरक्षा एवं गस्त की पोल खोलते हुए चोरों ने पुलिस को चुनौती दिया। पहाड़ी कस्बे में देव स्थानों से हुए चोरी से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि जब पुलिस मंदिर देव स्थानों की सुरक्षा नहीं कर पा रही। तो ग्रामीणों की सुरक्षा कैसे होगी। कस्बा पहाड़ी में चोरों ने नेशनल हाईवे के किनारे देव स्थानों से पीतल के घंटों को चोरी कर फरार हो गये। वहीं कई महीने पूर्व कस्बा पहाड़ी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर लाइट संयंत्र के सोलर से रात में बैटरी चोरी की घटना हुई थी। परंतु आज तक बैटरी चोरों का खुलासा पहाड़ी पुलिस नहीं कर पाई। सोलर की बैटरी चोरी होने से कस्बे के मेन गलियों में अंधेरा रहता है। कस्बा पहाड़ी में धार्मिक स्थानों से पीतल के घंटा चोरी का दूसरी घटना घट गई। अब देखना है कि कस्बा पहाड़ी में सोलर लाइट के बैटरी चोरी एवं धार्मिक स्थलों से पीतल के घंटा चोरी का खुलासा कब तक पुलिस करेगी।

सुभाष चन्द्र चित्रकूट ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०