कृषि संकाय के छात्र आंदोलित रैली निकालकर विश्व विद्यालय गेट पर नारेबाजी कर दिया धरना
1 min read
चित्रकूट – चित्रकूट धाम स्थित महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्रों द्वारा गुरुवार 7 जुलाई को विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कृषि संकाय से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय के गेट पर बैठकर धरना दिया गया।छात्रों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा कृषि संकाय में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्रों के साथ नाइंसाफी की जा रही है।छात्रों द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा आईसीआर के नियमों को लागू नहीं किया जा रहा है।और प्राइवेट विश्वविद्यालयों के छात्रों को बेजा फायदा पहुंचाया जा रहा है।छात्रों द्वारा कहा गया अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। वही दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार और डीन की अनुपस्थित में प्रो के के सिंह द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि छात्रों द्वारा नासमझी में रैली निकालकर नारेबाजी करते धरना प्रदर्शन किया गया है।छात्रों को समझा दिया गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०