आशिक के साथ मिल कर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट
1 min read
सतना- जिले के सिंहपुर थाना अंतर्गत उसरार गांव में खेत के कुँए में मिले नर कंकाल की गुथी सुलझाते हुए पुलिश ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।पत्रकार वार्ता में खुलाशा करते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त नर कंकाल मिलने पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके का बारीकी से मुआयना कर मामला दर्ज किया व मुखबिर लगाए ।जानकारी मिलने पता चला कि उर्मिला कुशवाहा का पति विगत 1 साल से लापता हैं व उसे किसी कैलास के साथ अक्सर देखा जाता था ।जब उर्मिला से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने पति की हत्या की बात कबूल कर ली और उसने बताया कि गांव के ही कैलाश कुशवाहा नामक व्यक्ति से उसके 8 साल से नजायज सम्बंध थे जिसकी भनक उर्मिला के पति शिवकुमार को लग गई थी,और उनका मिलना जुलना बन्द हो गया था।जिसको लेकर उर्मिला और उसके प्रेमी कैलास ने मिलकर रात में शिवकुमार को खेत मे मार कर उसकी लाश में बड़ा पत्थर तार से बांध कर कुँए में फेंक दिया था ।और उसके बाद उर्मिला ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट सिंहपुर थाने में दर्ज करवाई। पुलिश ने उर्मिला और उसके प्रेमी कैलाश को गिफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया हैं।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०