क्यो छोड़ी पार्टी ,क्यो उठे बगावत के सुर
1 min read
सतना- नगरीय निकाय चुनाव को लेकर महापौर पद के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया हैं और जीत का दावा किया ।लेकिन कही ना कही बात बगावत की आती हैं जो लगभग हर पार्टी में देखने को मिल रही हैं मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेश पार्टी की बात हैं इन दोनों पार्टीयो में बगावत सामने भी आ गई ।कांग्रेश से पूर्व मंत्री सईद अहमद और गेंदलाल पटेल ने महापौर पद की टिकट माँगी पर उन्हें टिकट नही मिली उन लोगो ने कहा कि हम बरसो से कांग्रेश पार्टी में हैं और पूरा समय पार्टी को दिया पर एन मोके पर पार्टी ने उनकी उपेछा टिकट काट दी ,जिससे नाराज हो कर पूर्व मंत्री सईद अहमद और गेंदलाल पटेल ने कांग्रेस पार्टी छोड़ कर बहुजन समाज पार्टी की राह पकड़ ली और बहुजन से टिकट लेकर महापौर का चुनाव लड़ रहे है ।
वही भारतीय जनता पार्टी में भी टिकट को लेकर काफी उथल पुथल मची रही ,सतना सांसद गणेश सिंह के छोटे भाई उमेश सिंह लाला ने तो फेसबुक में पोस्ट भी कर दिया कि वो भाजपा छोड़ बसपा में जा रहे है सूत्रों के अनुसार समझाइस के बाद उमेश सिंह मान गए ।वही भाजपा के एक और वरिष्ठ नेता मनशुख पटेल भी महापौर पद की टिकट ना मिलने से नाराज है और उन्होंने निर्दलीय ही महापौर पद का नामांकन भरा।। ,अब देखना ये हैं कि जिन लोगो ने पार्टी से बगावत की हैं वो वापस पार्टी में आते है या फिर पार्टी को अलविदा ही कहेंगे।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०